हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 87

बुधवार को हमीरपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 हो गया है, जबकि एक्टिव कोरोना केस जिला में 87 पहुंच गए हैं. हमीरपुर में बेहतर रिकवरी रेट के चलते लोगों को कोरोना को जल्द ही मात भी दे रहे हैं, लेकिन बाहरी राज्यों से जिला में पहुंचे लोगों का संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

hamirpur medical college
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2020, 9:49 PM IST

हमीरपुर:जिलाहमीरपुर में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 हो गया है. जबकि एक्टिव कोरोना केस जिला में 87 पहुंच गए हैं. हमीरपुर में अब तक 161 लोग सवस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इन मरीजों को जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग इनकी जानकारी जुटा रहा है.

आपको बता दें कि जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि जिला में बेहतर रिकवरी रेट के चलते लोगों को कोरोना को जल्द ही मात भी दे रहे हैं, लेकिन बाहरी राज्यों से जिला में पहुंचे लोगों का संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

पढ़ें:COVID-19: किन्नौर में ITBP के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details