हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में तीन इंटर स्टेट बस रूट हुए शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में तीन अंतर राज्य बस रूट किए शुरू कर दिये हैं. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर डिपो 22 जनवरी से तीन नए अंतर्राज्यीय रूट शुरू करने जा रहा है. जिनमे से हमीरपुर से हरिद्वार, हमीरपुर से अमृतसर के लिए और हमीरपुर से लुधियाना के लिए पुराने रूट फिर से बहाल किये गए है.

hamirpur hrtc
inter state bus routes started in Hamirpur

By

Published : Jan 20, 2021, 5:01 PM IST

हमीरपुरःकोरोना संकटकाल में यातायात दिक्कतों से जूझ रहे हमीरपुर जिला के लोगों को एचआरटीसी डिपो हमीरपुर आगामी दिनों में कुछ हद तक राहत प्रदान करेगा. लंबे समय से हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेश भर के कईं एचआरटीसी डिपो के अंतर्राज्यीय बस रूट प्रभावित हुए हैं. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने तीन ऐसे अंतर राज्य बस रूट को बहाल करने का निर्णय लिया है जो कोरोना संकटकाल की वजह से बाधित थे.

पुराने रूट फिर से किए बहाल

हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर डिपो 22 जनवरी से तीन नए अंतर्राज्यीय रूट शुरू करने जा रहा है. जिनमे से हमीरपुर से हरिद्वार, हमीरपुर से अमृतसर के लिए और हमीरपुर से लुधियाना के लिए पुराने रूट फिर से बहाल किये गए है.

वीडियो.

कब कहां से चलेंगी बसें?

आरएम हमीरपुर ने बताया कि हमीरपुर से हरिद्वार के लिए बस शाम 5:10 पर चलेगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे बस हरिद्वार से वापस आएगी. यह बस वाया भोटा चंडीगढ़ होते हुए जाएगी, जबकि दूसरी बस वाया नादौन अमृतसर के लिए सुबह 10:30 बजे हमीरपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे वापस आएगी.

इसके अलावा तीसरी बस सुबह 11:40 पर हमीरपुर से लुधियाना जाएगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे वापस आएगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हमीरपुर जिला के साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है. बावजूद इसके सरकारी बसों को समय-समय पर सेनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:'कौन है नड्डा' पर बोले मंत्री सुरेश भारद्वाज, राहुल गांधी पर ही अटकी है कांग्रेस की गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details