हमीरपुरःकोरोना संकटकाल में यातायात दिक्कतों से जूझ रहे हमीरपुर जिला के लोगों को एचआरटीसी डिपो हमीरपुर आगामी दिनों में कुछ हद तक राहत प्रदान करेगा. लंबे समय से हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेश भर के कईं एचआरटीसी डिपो के अंतर्राज्यीय बस रूट प्रभावित हुए हैं. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने तीन ऐसे अंतर राज्य बस रूट को बहाल करने का निर्णय लिया है जो कोरोना संकटकाल की वजह से बाधित थे.
पुराने रूट फिर से किए बहाल
हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर डिपो 22 जनवरी से तीन नए अंतर्राज्यीय रूट शुरू करने जा रहा है. जिनमे से हमीरपुर से हरिद्वार, हमीरपुर से अमृतसर के लिए और हमीरपुर से लुधियाना के लिए पुराने रूट फिर से बहाल किये गए है.