हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज: अग्निकांड में 3 परिवारों के मकान जलकर राख, करीब 10 लाख रुपये का नुकसान - hamirpur news

भोरंज में आगजनी की एक घटना में तीन परिवारों के मकान जल कर पूरी तरह राख हो गए. इस अग्निकांड से पीड़ित परिवारों का करीब 10 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना के दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.

fire incident in bhoranj hamirpur
भोरंज में आग की भेंट चढे तीन मकान

By

Published : Feb 18, 2020, 8:16 AM IST

हमीरपुरः जिला के उपमंडल भोरंज में आगजनी की एक घटना में तीन परिवारों के मकान जल कर पूरी तरह राख हो गए. इस अग्निकांड से पीड़ित परिवारों का करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना के दौरान किसी भी घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.

पट्टा पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार और उपप्रधान संजय कुमार ने बताया कि गांव लडवीं के निवासी नीलम कुमारी पत्नी यशवंत सिंह, अनिल कुमार पुत्र चुनी लाल, शशिकांत पुत्र रघुनाथ निवासी लडवीं के स्लेटपोश मकानों में आग लग गई.

भोरंज में आग की भेंट चढ़े तीन मकान.

आग लगने के थोड़ी ही देर बाद घरों की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते सारे मकान जलकर राख में तब्दील हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जल चुका था.

आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग हमीरपुर को सूचित भी कर दिया था, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका है.

भोरंज के तहसीलदार अमर सिंह ने बताया कि नीलम कुमारी पत्नी यशवंत सिंह का परिवार बीपीएल से संबंध रखता है. इस घटना से पीड़ित परिवारों को 7500-7500 रुपये और दूसरे परिवार को 3500 रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है. साथ ही इलाके के पटवारी को हुए नुकसान का आकलन करने के आदेश दिए गए हैं.

भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी ने भी लडवीं गांव पहुंचकर इस घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को सरकार और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:इस किले में दबा है अरबों-खरबों का खजाना...सांप करते हैं रखवाली!

ABOUT THE AUTHOR

...view details