बड़सरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश और प्रदेश में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लोग भी नियमों को मानकर सहयोग कर रहे हैं. वीरवार को जिला हमीरपुर के बड़सर और बिझड़ी में कर्फ्यू में ढील मिलते ही सुबह 7 से 10 बजे तक लोग जरूरी सामान खरीदने बाजार पहुंचे. इस दौरान लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और नियमों को मानकर एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखी.
साथ ही इस दौरान दुकानदारों की लापरवाही भी सामने आई है. कई दुकानों के बाहर बिना मास्क के लोग सामान खरीदते दिखाई दिए और दुकानदारों की ओर से भी कोई सावधानी नहीं बरती गई.