हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में नहीं थम रहीं आपराधिक गतिविधियां, झगड़े व क्वारंटाइन नियम तोड़ने के 3 मामले दर्ज

रविवार को उपमंडल भोरंज के तहत तीन अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो मामले लड़ाई झगड़े व मारपीट के हैं और एक मामला होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ने का है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

police station bhoranj
police station bhoranj

By

Published : Jun 28, 2020, 4:37 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ आपराधिक गतिविधियां भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उपमंडल भोरंज के तहत रविवार को तीन अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो मामले लड़ाई झगड़े व मारपीट के हैं और एक मामला होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ने का है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और लोग लड़ाई झगड़े की घटानाओं को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग होम क्वारंटाइन नयमों को न मान कर दूसरे लोगों को भी परेशानी में डाल रहे हैं.

भोरंज पुलिस के अनुसार पहले मामले में मीना कुमारी पत्नी प्रकाश चन्द गांव व डाकघर बडैहर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार कुलदीप कुमार पुत्र फौनु राण गांव व डाकघर बडैहर ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 144/20 के तहत धारा 341, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

दूसरे मामले में साहिल शर्मा पुत्र विकास शर्मा गांव भयाड़ डाकघर महल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अभिषेक व उसके दोस्तों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

तीसरे मामले में भोरंज एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रोचक शर्मा व उसकी पत्नी शीला शर्मा गांव भलबानी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर में मोहाली से पहुंचे थे, इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था.

इन दोनों पर होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ने के आरोप लगे हैं कि जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें:कोरोना से खतरनाक 'डिप्रेशन', हिमाचल में 2 महीनों में 121 लोगों ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details