बड़सर/हमीरपुरःपंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की बिझड़ी पंचायत में रोचक चुनावी नतीजे सामने आए हैं. जहां वार्ड नंबर 4 में वार्ड पंच के तीनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर मत पड़े. इसके चलते यहां लॉटरी सिस्टम के जरिए हार-जीत का फैसला हुआ.
वार्ड पंच पद पर अवतार विजयी घोषित
दरअसल वार्ड पंच के तीनों प्रत्याशी विक्की, नीलम और अवतार को 91-91 मत प्राप्त हुए. इस वजह से यहां पर लॉटरी सिस्टम का सहारा लिया गया, जिसमें अवतार वियजी घोषित हुए.