बड़सर: हिमाचल में धार्मिक स्थल खुलने के बाद यहां श्रद्धालुओं की रौनक फिर लौट रही है. रविवार को उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. रविवार को 6961 बाबा बालक नाथ के भक्तों ने यहां पर शीश नवाया, जिसमें की 4872 पुरुष श्रद्धालु और 2089 महिला श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे.
बाबा बालक नाथ मंदिर में इस कोरोना वायरस के नियमों का भी पालन किया गया. मंदिर प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा जा गया. मास्क, समाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करवाए गए. करीब 2 से 3 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन हो रहा था. श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के भजन गाकर यहां पर पहुंच रहे थे. सुबह 6:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शनों के लिए खोला गया.