हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धांलुओं का तांता, रविवार को 7 हजार भक्तों ने नवाया शीश - दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ

प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को बड़ी संख्या श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे. मंदिर में इस कोरोना वायरस के नियमों का भी पालन किया गया. अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि 10 सितंबर से बाबा का दरबार खुला है. तब से लेकर 18 अक्टूबर तक बाबा जी के दरबार में 45 हजार के करीब श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे हैं.

baba balak nath temple hamirpur
baba balak nath temple hamirpur

By

Published : Oct 18, 2020, 10:35 PM IST

बड़सर: हिमाचल में धार्मिक स्थल खुलने के बाद यहां श्रद्धालुओं की रौनक फिर लौट रही है. रविवार को उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. रविवार को 6961 बाबा बालक नाथ के भक्तों ने यहां पर शीश नवाया, जिसमें की 4872 पुरुष श्रद्धालु और 2089 महिला श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे.

बाबा बालक नाथ मंदिर में इस कोरोना वायरस के नियमों का भी पालन किया गया. मंदिर प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा जा गया. मास्क, समाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करवाए गए. करीब 2 से 3 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन हो रहा था. श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के भजन गाकर यहां पर पहुंच रहे थे. सुबह 6:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शनों के लिए खोला गया.

मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार को लोअर बाजार स्थित जालंधर-धर्मशाला तक श्रद्धालुओं की लाइनें लग गई थी. मंदिर प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए उचित कदम उठाए गए हैं. वहीं, अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि 10 सितंबर से बाबा का दरबार खुला है. तब से लेकर 18 अक्टूबर तक बाबा जी के दरबार में 45 हजार के करीब श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार के दिन ही बाबा बालक नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं द्वारा 60 के करीब छोटे और बड़े बकरे मंदिर में चढ़ाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:'भगवान के घर' पर भी पड़ी लॉकडाउन की मार, मुश्किल से निकला खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details