हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले, 6 लोग ठीक भी हुए - new cases of corona

हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 महिलाओं समेत कुल 6 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. ठीक हुए लोगों को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

corona cases in Hamirpur
हमीरपुर में कोरोना के मामले

By

Published : Aug 16, 2020, 10:16 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 महिलाओं समेत कुल 6 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में बड़सर तहसील के घोड़ी गांव डाकघर धबीरी की तीन महिलाएं, नादौन तहसील के जांगल गांव का 21 वर्षीय युवक, पुतड़ियाल गांव का 20 वर्षीय युवक, चैरी क्षेत्र के स्पाहल गांव की 10 वर्षीय लड़की, 74 वर्षीय महिला और 66 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी तहसील के पंजोत गांव का 61 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. ये सभी लोग संक्रमित व्यक्तियों से प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए हैं और इन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था.

इसके अलावा कश्मीर से लौटे नादौन के गौना गांव के 48 वर्षीय व्यक्ति और लुधियाना से लौटे बतरान गांव के 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ये दोनों होम क्वारंटाइन में रह रहे थे. लुधियाना से लौटे भोरंज तहसील के दलाड़ी गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति और चकमोह क्षेत्र में बहल गांव के अर्जुन भी संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों को संस्थागत संगरोध में रखा गया था.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कि शनिवार को स्वस्थ हुए 6 लोगों में कांगू क्षेत्र के झरेड़ी गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति, नागरिक अस्पताल सुजानपुर की 35 वर्षीय महिला, धनेटा क्षेत्र के घलोल गांव की 32 वर्षीय, 22 वर्षीय और 56 वर्षीय तीन महिलाएं और जलाड़ी क्षेत्र के हरमंदर गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे. इन्हें स्वस्थ होने के बाद घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर की 6 ग्राम पंचायतें कंटेनमेंट जोन से बाहर, DC ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details