हमीरपुर:प्रदेश केहमीरपुर सदर थाने के तहत पड़ने वाले छबोट गांव में अश्विनी कुमार के घर पर लगातार तीसरी बार किसी अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की है. फायरिंग की लगातार हो रही इन घटनाओं से पूरे इलाके में लोगों में डर का माहौल फैल गया है. फायरिंग लगातार कौन कर रहा है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही उसका कोई आरोपी पुलिस की पकड़ में आ पाया है. (Firing in Chhabot village) (Third time Firing in Chhabot village by unknown person)
ऐसे में आज पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से विस्तृत बातचीत की पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने परिवार को सुरक्षा प्रदान करवा दी है.
बुधवार रात करीब 2:00 बजे भी अश्विनी के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है. इस घटना की जानकारी उन्होंने सदर थाने में दी जिसके बाद वीरवार सुबह एसपी आकृति शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. मौके से परिचित टीम ने गोली से निकले छर्रे के सैंपल भी लिए हैं, हालांकि गनीमत यह रही कि अब तक कितनी बार भी इस घर पर फायरिंग हुई है किसी को भी अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
रात के समय किए जा रही इस फायरिंग से अभी तक परिवार के लोग सुरक्षित हैं. फायरिंग को लेकर अब पुलिस ने पीड़ित परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन दे दी है. उनके घर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है, ताकि अगले किसी भी खतरे को देखते हुए स्थिति से निपटा जा सके. पीड़ित अश्विनी कुमार ने बताया कि उनके घर पर 19 मई 2022 को रात करीब 12:00 बजे गोली चलने की आवाज आ रही थी. फायरिंग होने के बाद जब वे बाहर निकले तो उन्हें कोई नहीं मिला. (Third time Firing in Chhabot village) (Firing case in Hamirpur)