हमीरपुर:पेपर लीक प्रकरण में कला अध्यापक पोस्ट कोड-980 की भर्ती में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर विजिलेंस थाना हमीरपुर में तीसरी एफआईआर शुक्रवार को दर्ज की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. पिछले कुछ दिनों से यह संभावना जताई आ रही थी कि पेपर लीक प्रकरण में विभिन्न भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक होने पर एफआईआर दर्ज हो सकती है.
इस मामले में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्टकोड और जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा पर दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जबकि शुक्रवार को कला अध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि पोस्ट कोड-817 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की भर्ती परीक्षा का पर्चा भी लीक हुआ था और इस मामले में भी आगामी दिनों में एफ आईआरदर्ज की जा सकती है.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-965 पेपर लीक मामले का खुलासा पिछले साल 23 दिसंबर को हुआ था. जबकि 25 दिसंबर को यह परीक्षा प्रस्तावित थी. इस मामले में कुल 8 आरोपी बनाए गए हैं. मुख्य चार आरोपी अभी तक न्यायिक हिरासत में है. जबकि चार आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. वहीं, कला अध्यापक की भर्ती परीक्षा में एसआईटी की जांच में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाई गए थी. 2 दिन पहले ही विजिलेंस हेड क्वार्टर शिमला की तरफ से इस भर्ती परीक्षा में भी अलग से दर्ज करने की बात अधिकारियों की तरफ से कही गई थी. वहीं, अब निर्देशों के बाद विजिलेंस थाना हमीरपुर में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज हुई है.