हमीरपुर: जिला के जंडल गांव में चोरी का मामला सामने आया है. शातिरों ने रात के समय घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरने का प्रयास किया. जब चोर बाइक चुराने में नाकाम रहे तो उन्होंने पेट्रोल ही निकाल कर ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार वहां तैनात होमगार्ड जवान शुभम कुमार जब ड्यूटी से आए तो उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर ही पार्क कर की थी. रात के अंधेरे में चोर बाइक चुराने के इरादे से पहुंचे, बाईक में लॉक सिस्टम होने के कारण बाइक चुरा नहीं पाए. इसके बाद वे बाइक का पेट्रोल ही निकाल कर ले गए. लेकिन चोर इस बात से अंजान थे कि वहां पर सीसीटीवी लगा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर ने बड़ी आसानी से बाइक से पेट्रोल निकाला.