हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाइक चुराने में नाकाम रहे चोर तो निकाल ले गए पेट्रोल, CCTV में कैद हुई वारदात - HamirpurJandal village

हमीरपुर में बाइक चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात. शातिरों ने रात के समय घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरने का प्रयास किया. जब चोर बाइक चुराने में नाकाम रहे तो उन्होंने पेट्रोल ही निकाल कर ले गए.

हमीरपुर में बाइक चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात

By

Published : Jul 23, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 10:32 PM IST

हमीरपुर: जिला के जंडल गांव में चोरी का मामला सामने आया है. शातिरों ने रात के समय घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरने का प्रयास किया. जब चोर बाइक चुराने में नाकाम रहे तो उन्होंने पेट्रोल ही निकाल कर ले गए.

मिली जानकारी के अनुसार वहां तैनात होमगार्ड जवान शुभम कुमार जब ड्यूटी से आए तो उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर ही पार्क कर की थी. रात के अंधेरे में चोर बाइक चुराने के इरादे से पहुंचे, बाईक में लॉक सिस्टम होने के कारण बाइक चुरा नहीं पाए. इसके बाद वे बाइक का पेट्रोल ही निकाल कर ले गए. लेकिन चोर इस बात से अंजान थे कि वहां पर सीसीटीवी लगा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर ने बड़ी आसानी से बाइक से पेट्रोल निकाला.

वीडियो

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. बता दें कि जिला में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में जिला पुलिस सुराग न मिलने के चलते खाली हाथ है. लोगों ने पुलिस से जल्द चोरों पर नकेल कसने की मांग की है.

ये भी पढ़े: MSC बॉटनी और जूलॉजी के लिए हमीरपुर कॉलेज को मिली मंजूरी, इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

Last Updated : Jul 23, 2019, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details