हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक के बैग से प्रवासी महिला ने उड़ाए 16 हजार, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

हमीरपुर के गांधी चौक स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप से प्रवासी महिला ने पूर्व सैनिक के बैग से 16 हजार रुपये पार कर दिए. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस चोरी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

theft-incident-caught-on-cctv-in-hamirpur
फोटो.

By

Published : Aug 28, 2021, 1:55 PM IST

हमीरपुर: जिले में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर धड़ल्ले से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक का है. जहां, एक इलेक्ट्रिक दुकान में पूर्व सैनिक की बैग से एक प्रवासी महिला ने 16 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक रोशन लाल ने गांधी चौक स्थित बैंक के एटीएम से 18 हजार रुपये निकाले थे. पैसे निकालने के बाद रोशन लाल गांधी चौक स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर कुछ सामान खरीदने पहुंचे. बैग टेबल पर रखकर दुकान में सामान देखने लगे. इसी दौरान दुकान में तीन महिलाएं आईं. जिसमें दो महिलाएं सामान देखने के बहाने दुकानदार को अपनी बातों में उलझा दिया और तीसरी महिलाओं ने पूर्व सैनिक के बैग से पैसे निकाल लिए. इसके बाद तीनों महिलाएं वहां से गायब हो गईं.

वीडियो.

रोशन लाल जब सामान का बिल चुकाने के लिए बैग में हाथ डाला तो रुपये गायब थे. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया. जिसमें प्रवासी महिला बैग से पैसे निकालते हुए पाई गई. इसके बाद पूर्व सैनिक ने हमीरपुर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. उधर, एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details