बड़सर: कोरोना संकट के चलते एक तरफ जहां हर जगह सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, चोरों ने इस सन्नाटे की आड़ में चोरियां करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत घंघोट में सामने आया है, जहां चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र बटयाना से करीब 15,000 रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया.
उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत घंघोट में आंगनबाड़ी केंद्र बटयाना से चोरों ने राशन व बर्तनों पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं चोर केंद्र में रखे मास्क, ग्लब्ज व सेनिटाइजर भी चुराकर ले गए हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 15,000 रुपये का सामान चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.