हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की घटनाओं पर विधायक आईडी लखनपाल ने जताई चिंता, बोले: गश्त बढ़ाए पुलिस - चोरी के मामलों में पुलिस

बड़सर विधायक आईडी लखनपाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल. स्थानीय लोगों में भय का माहौल.

theft cases increased in barsar hamirpur
चोरी की घटनाओं पर विधायक आईडी लखन पाल

By

Published : Dec 23, 2019, 6:43 PM IST

हमीरपुरः पुलिस सहायता कक्षा भोटा के तहत हुई चार लाख की टायर चोरी मामले में बड़सर विधायक आईडी लखनपाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है

विधायक आईडी लखनपाल ने कहा कि पुलिस को यहां पर गश्त बढ़ानी चाहिए, जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट.
विधायक का कहना है कि मौजूदा समय में चोर भी हाईटेक हो गए हैं और हाईटेक तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों और पुलिस को और मुस्तैद होने की जरूरत है.

पुलिस को भी अपनी कार्यप्रणाली दुरुस्त करने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से गुजारिश की है कि पुलिस चौकी के तहत गश्त लगाने वाले जवानों की संख्या बढ़ाया जाए जिससे दूरदराज के इलाकों की निगरानी की जा सके. हाल फिलहाल में हुई चोरी के मामलों में पुलिस ने दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, जिससे चोरों का पता लग सके, लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले भोटा में चोर दुकान से चार लाख के टायर चोरी कर ले गए थे. पुलिस अभी भी चोरों का पता नहीं लगा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details