हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 2 घरों के ताले तोड़ लाखों की चोरी को अंजाम, मंदिर से खाली हाथ लौटे चोर

हमीरपुर की ग्राम पंचायत लोहडर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने घर में घुस कर लाखों के सामन पर हाथ अपना हाथ साफ किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है.

theft case in hamirpur

By

Published : Nov 15, 2019, 12:54 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत लोहडर के खन्सरा गांव में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घुसकर नौ कमरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के ताले को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. चोरों ने गुरुवार रात के समय चोरी की इस घटना को अंजाम दिया.

घर के मालिक परिवार सहित हमीरपुर में रहते हैं. चोरों ने घर की पहली मंजिल के पांच कमरों के ताले तोड़े, जिसके बाद चोरों ने घर की दूसरी मंजिल पर चढ़कर दो कमरों के ताले तोड़कर सामान पर हाथ साफ किया.

वीडियो रिपोर्ट.

घर के मालिक प्रकाश चंद का कहना उनके घर से कुछ नकदी सहित करीब एक लाख रुपये, बर्तन व अन्य सामान चोरी हुआ है. चोर कुक्कर, तवे, पीतल के बर्तन, नए कपड़े सहित अलमारी में रखी नकदी को भी चुरा ले गए हैं.

बता दें कि सुबह ग्रामीण जब पशुओं के लिए चारा लाने गए, तो उन्होंने देखा की प्रकाश चंद के घर की बिजली जली हुई है. जब वह घर की ओर गए तो उन्होंने देखा कि कमरे खुले हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रकाश चंद को फोन पर इसकी सूचना दी. वहीं, प्रकाश चंद ने भोटा पुलिस सहायता केंद्र में इस वारदात की सूचना दी.

वहीं, चोरों ने साथ लगते मंदिर के ताले भी तोड़ने चाहे, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. इसके अलावा थोड़ी दूरी पर स्थित रमेश चंद के दो कमरों के ताले भी तोड़े गए और कुछ समान पर हाथ साफ कर गए. लोहडर पंचायत में चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने का कहा कि आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details