हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी स्कूटी - पंजोत न्यूज

हमीरपुर के पंजोत के समीप सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. उपमंडल बड़सर के हार क्षेत्र का 27 वर्षीय युवक छुट्टी काटने के उपरांत स्कूटी से ड्यूटी पर लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर स्कूटी एक ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया. यहां युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक अवाहदेवी क्षेत्र में ही एक निजी कंपनी में कार्यरत था.

accident
accident

By

Published : Dec 27, 2020, 4:10 PM IST

हमीरपुर: अवाहदेवी पुलिस थाना के तहत पड़ते पंजोत क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा रविवार सुबह करीब 9 बजे पेश आया. युवक बड़सर से अवाहदेवी की तरफ स्कूटी से जा रहा था. तभी पंजोत के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी एक ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. इसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया. यहां युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

हार क्षेत्र का रहने वाला था युवक

जानकारी के अनुसार उपमंडल बड़सर के हार क्षेत्र का 27 वर्षीय युवक छुट्टी काटने के उपरांत ड्यूटी पर लौट रहा था. वह अवाहदेवी क्षेत्र में ही एक निजी कंपनी में कार्यरत था. पंजोत के पास एक ट्रक स्कूटी से आगे चल रहा था. सामने से बस आता देख ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया, लेकिन युवक स्कूटी पर नियंत्रण नहीं पा सका तथा स्कूटी ट्रक के पीछे जा टकराई.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने पुलिस को सूचित किया तथा उपचार के लिए घायल को हमीरपुर मेडिकल कालेज लाया गया. यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहिन डोगरा ने बताया कि हादसा पंजोत क्षेत्र में हुआ है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-मंडी के नेरचौक में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details