भोरंज/हमीरपुर:जिला हमीरपुर के जाहू बाजार में दुकान में मोमो खाने बैठे भाई बहन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दोनों घायल भाई बहन को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है.
दुकान में मोमो खाने बैठे भाई-बहन पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक दो भाई और बहन जाहू बाजार स्थित पीएनबी बैंक के सामने एक मोमो की दुकान पर मोमो खा रहे थे. अचानक से दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी ने तेजधार औजार से पीछे से दोनों भाई-बहन पर हमला कर दिया. इस हमले में घायल दोनों भाई बहन को तुरंत भोरंज अस्पताल (Bhoranj Hospital) लाया गया. प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) रेफर कर दिया गया.