हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल प्रबंधन संघ ने सरकार के निर्णय का जताया विरोध, प्रवेश व वार्षिक शुल्क का वहन करे सरकार - Private school fees

शिक्षा मंत्री के निजी विद्यालयों को दाखिला फीस व वार्षिक फंड ना लेने के फैसला का हिमाचल प्रदेश प्राईवेट स्कूल प्रबंधन संघ ने कड़ा विरोध किया है. संघ के पदाधिकारियों ने छात्रों से प्रवेश शुल्क और वार्षिक शुल्क न लेने के निर्णय पर सरकार से स्कूल के सभी खर्च उठाने की मांग की है.

Private School Association
निजी स्कूल प्रबंधन संघ ने सरकार के निर्णय का जताया विरोध.

By

Published : May 26, 2020, 4:12 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर के भोटा में हिमाचल प्रदेश प्राइवेट स्कूल प्रबंधन संघ की ऑनलाइन मिटिंग का आयोजन किया गया. संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगजीत ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने हाल ही में शिक्षा मंत्री के निजी विद्यालयों को दाखिला फीस व वार्षिक फंड ना लेने के फैसला का कड़ा विरोध किया है.

संघ ने स्कूल में कार्यरत अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के वेतन का हवाला देते हुए सरकार से मांग की है अगर सरकार इस निर्णय को लागू करना चाहती तो स्कूलों को आर्थिक मदद प्रदान की जाए. संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि प्रवेश शुल्क और वार्षिक शुल्क लेने की निजी स्कूलों को अनुमति नहीं दी जाएगी तो इस खर्च का वहन प्रदेश सरकार करे.

वीडियो रिपोर्ट.

संघ के उपाध्यक्ष जगजीत ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय निजी स्कूलों के हित में नहीं हैं. उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई हैं. उनका यह भी कहना है कि यदि सरकार इस निर्णय को लागू करना चाहती है तो प्रवेश शुल्क और वार्षिक शुल्क के खर्च को खुद वहन करें. उन्होंने कहा कि स्कूल बसों का टैक्स और ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के खर्च समेत अन्य खर्चे निजी स्कूलों को करने पड़ रहे हैं उनको प्रदेश सरकार वहन करें.

बता दें कि प्रदेश भर में निजी स्कूलों की फीस का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. अभिभावक लगातार फीस के मामले को उठा रहे हैं और इस मामले पर सरकार ने भी अब अभिभावकों के पक्ष में निर्णय लिया है, जिससे अब निजी स्कूल प्रबंधन सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं. संगठन लगातार अब सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि इस निर्णय को वापस लिया जाए अथवा निजी स्कूलों की आर्थिक तौर पर मदद की जाए.

ये भी पढ़ें:शिमला में 30 जून तक लागू रहेगा कर्फ्यू, DC ने जारी किये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details