हमीरपुर: जिला में सुबह हुई हल्की बारिश से बॉयज स्कूल हमीरपुर का ग्राउंड पानी से भर गया है. इस ग्राउंड में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाया जाएगा और पिछले कई दिनों से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए यहां परेड की तैयारी चल रही है, लेकिन बारिश से ग्राउंड में पानी भरने के कारण स्कूली छात्र, होमगार्ड और पुलिस जवान कीचड़ में परेड का अभ्यास करते नजर आए.
बता दें कि इस मैदान में निकासी नालियों की उचित व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बारिश से यहां चलना भी मुश्किल हो जाता है. यह शहर में एकमात्र ग्राउंड है जिसमें टहलने के लिए सुबह शाम लोग आते हैं. इसके इलावा शहर कोई अन्य पार्क व ग्राउंड नहीं है जहां शहर निवासी सैर कर सकें. इस मैदान में सुबह शाम बच्चे भी खेलने आते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में अक्सर बारिश के कारण यहां ना तो शहर निवासी सैर कर सकते हैं और ना ही बच्चे खेल सकते हैं.