हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के बजूरी गार्बेज प्लांट को जाने वाली सड़क लंबे अरसे से बदहाली के आंसू रो रही है. हालात ऐसे हैं कि इस सड़क पर गुजरने वाले वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. दिन में कई बार कूड़े की गाड़ियां इस सड़क से होकर गुजरती हैं, जिनमें सफाई कर्मी भी मौजूद होते हैं. जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर गाड़ी से सफर करना खतरे से खाली नहीं है.
यह सड़क नगर परिषद हमीरपुर के तहत आती है. बजट की कमी का हवाला देकर नगर परिषद यहां पर समय-समय पर गड्ढों में महज मिट्टी डालने का कार्य करती है, जिससे समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि समस्या और गहरा जाती है.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर का कहना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रपोजल सौंपी गई है ताकि इस सड़क की हालत में सुधार किया जा सके. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सड़क की मरम्मत की गई है. भविष्य में भी इसकी जल्द ही मरम्मत की जाएगी.
आपको बता दें कि यह कोई नई समस्या नहीं है. पिछले कई सालों से इस सड़क की हालत यूं ही खस्ताहाल बनी हुई है. अब दिन प्रतिदिन इस सड़क पर सफर करना जोखिम भरा हो रहा है. स्थानीय लोग भी नगर परिषद और सरकार से इस सड़क की हालत में सुधार करने की मांग उठा रहे हैं ताकि यहां पर किसी भी अनहोनी की संभावना को टाला जा सके. वहीं, नगर परिषद के अधिकारी सड़क की हालत में जल्द ही सुधार करने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन इस तरह के दावे पिछले कई महीनों से किए जाते रहे हैं.
पढ़ें:मनाली में शुरू हुई हंगामा-2 की शूटिंग, शिल्पा शेट्टी को सीटी मारते दिखे 'बाबू भइया'