हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला हमीरपुर में पुलिसकर्मी पर लगा अतिक्रमण का आरोप, पीड़ितों ने न्याय की लगाई गुहार - ग्राम पंचायत

हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत चमियाना के लोगों ने पंचायत के ही एक पुलिसकर्मी द्वारा सड़क पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत पंचायत की प्रधान बीना देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा से की है.

पुलिसकर्मी द्वारा सड़क पर कब्जा करने का आरोप

By

Published : Jul 27, 2019, 5:27 PM IST

हमीरपुर: जिले की ग्राम पंचायत चमियाना के लोगों ने पंचायत के ही एक पुलिसकर्मी पर सड़क अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में उन्होनें उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत भी पत्र सौंपा है. ग्राम पंचायत चमियाना के लोगों ने डीसी हमीरपुर से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है.

पुलिसकर्मी द्वारा सड़क पर कब्जा करने का आरोप
पंचायत की प्रधान बीना देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है. प्रधान ने कहा कि इस व्यक्ति ने सड़क तक बाढ़ और पौधे लगाए है. जब इस व्यक्ति को कुछ बोला जाता है तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करके, जान से मारने की धमकी देता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग की है. उधर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा की ग्रामीणों से इस बारे में शिकायत मिली है, मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details