जिला हमीरपुर में पुलिसकर्मी पर लगा अतिक्रमण का आरोप, पीड़ितों ने न्याय की लगाई गुहार - ग्राम पंचायत
हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत चमियाना के लोगों ने पंचायत के ही एक पुलिसकर्मी द्वारा सड़क पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत पंचायत की प्रधान बीना देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा से की है.
पुलिसकर्मी द्वारा सड़क पर कब्जा करने का आरोप
हमीरपुर: जिले की ग्राम पंचायत चमियाना के लोगों ने पंचायत के ही एक पुलिसकर्मी पर सड़क अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में उन्होनें उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत भी पत्र सौंपा है. ग्राम पंचायत चमियाना के लोगों ने डीसी हमीरपुर से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है.