हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रम एवं रोजगार विभाग ने कामगारों को इंडक्शन चूल्हे किए वितरित, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान - कामगारों को इंडक्शन चूल्हे

जिला में 12 हजार से अधिक कामगारों को श्रम एवं रोजगार विभाग एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से 9 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है.

श्रम एवं रोजगार विभाग ने कामगारों को इंडक्शन चूल्हे किए वितरित

By

Published : Sep 25, 2019, 3:15 PM IST

हमीरपुर:श्रम एवं रोजगार विभाग ने लम्बलू में मनरेगा व अन्य निर्माण कार्यों में पंजीकृत कामगारों को 69 इंडक्शन चूल्हे, 41 सोलर लालटेन व 50 साइकिल बांटे गए. इस मौके पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने मनरेगा कामगारों को संबोधित करते हुए श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया.

नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि विभाग ने अब तक मनरेगा व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 27 हजार 65 कामगारों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें से मनरेगा के अन्तर्गत 7 हजार 319 और अन्य निर्माण कार्यों में 19 हजार 746 कामगारों का पंजीकरण किया गया है.

श्रम एवं रोजगार विभाग ने कामगारों को इंडक्शन चूल्हे किए वितरित

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामगारों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में विभाग ने कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत कामगारों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, मातृत्व, विवाह, पेंशन, साइकिल और स्टोव वितरण के लिए वित्तीय सहायता राशि प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details