भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी आर्ट्स संघ ने प्रवक्ता पदों की पदोन्नति के लिये बार-बार एसीआर मांगने पर भड़क गया है. अध्यापकों द्वारा भरी गई एसीआर को जानबूझ कर गुम करने पर प्रारंभिक उप निदेशक कार्यालयों व निदेशालय के कर्मचारियों की जबादेही तय करके कड़ी कार्यावाही करने की मांग मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर से की.
टीजीटी अध्यापकों की एसीआर गुम
हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी आर्टस संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रारंभिक उप निदेशक कार्यालयों व निदेशालय के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण टीजीटी अध्यापकों की एसीआर गुम कर दी है और अध्यापकों को डिफालटर बना दिया है जोकि अध्यापक वर्ग के साथ अन्याय है.
उन्होंने कहा कि एसीआर कहां गुम हो रही है, इसके बारे में न तो अध्यापक न ही संघ का पता चल रहा है. उन्होने कहा कि इन दिनों पदोन्नति के लिये वर्ष 2015-16 से लेकर 2018-19 तक की एसीआर निदेशालय के कर्मचारी सीधे अध्यापक को फोन करके जमा करवाने की बात कर रहें हैं. जबकि अध्यापकों का सेवाकाल दूरदराज के क्षेत्रों में रहा है तो ऐसे में एसीआर एक-दो दिनों में लाना असंभव है.