भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने टीजीटी वर्ग की पदोन्नति में हो रही देरी पर रोष प्रकट किया है तथा मुंख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मांग की है कि शिक्षकों की इस मांग पर स्वंय हस्तक्षेप करके लेक्चरर पदोन्नति लिस्ट निकाली जाए.
संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में टीजीटी वर्ग का सबसे बड़ा कैडर है. इसमें टीजीटी आर्ट्स वर्ग का पदोन्नति के मामले में लंबे समय से शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि आर्ट्स विषय के पदों पर टीजीटी साइंस विषय के अध्यापकों की पदोन्नतियां होने से टीजीटी आर्ट्स शिक्षक पदोन्नति से पिछड़ रहे हैं.
टीजीटी आर्ट्स अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार करवाने का आग्रह
उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से इस मांग पर गंभीरता से विचार करने मांग की और टीजीटी आर्ट्स अध्यापकों की अलग वरिष्ठता सूची तैयार करवाने का आग्रह किया है. उन्होंन कहा कि टीजीटी आर्ट्स शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. कोरोना कार्यकाल में भी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास किया गया है.