हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

37 ने दिया टीजीटी नॉन मेडिकल का इंटरव्यू, अनुबंध आधार पर भरे जा रहे पद - प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर

नॉन मेडिकल के साक्षात्कार में 103 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 37 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया, जबकि अन्य अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

TGT interview
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 3:46 PM IST

हमीरपुर: भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में आयोजित किए गए. अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के साक्षात्कार में 103 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.

वहीं, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने कहा कि नॉन मेडिकल के साक्षात्कार में 103 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 37 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया, जबकि अन्य अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित अभ्यर्थियों के टीजीटी नॉन मेडिकल के 26 पद भरे जाएंगे. इनमें सामान्य के 13, ओबीसी के तीन, एससी के छह और एसटी के चार पद भरे जाएंगें. टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए सामान्य वर्ग का 2004 बैच, ओबीसी का 2006 बैच, एससी का 2018 और एसटी का 2019 बैच के अभ्यर्थियों को कॉल लेटर के जरिए बुलाया गया था.

अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लिए जा रहे हैं. साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पुलिस के जवान भी सुबह से लेकर शाम तक कार्यालय में तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से चौपाल के व्यक्ति की मौत, आंकड़ा पहुंचा 176

ABOUT THE AUTHOR

...view details