हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदिरों में नहीं गूंजे जयकारे, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों के बाद शुक्रवार को हमीरपुर जिले में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. शुक्रवार को हमीरपुर के अधिकतर मंदिरों में पूजा अर्चना तो की गई, लेकिन श्रद्धालु नजर नहीं आए.

government instructions in hamirpur
फोटो.

By

Published : Apr 23, 2021, 7:12 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों के बाद शुक्रवार को हमीरपुर जिले में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के साथ ही अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

मंदिरों में नजर नहीं आए श्रद्धालु

शुक्रवार को जिला भर के अधिकतर मंदिरों में पूजा अर्चना तो की गई, लेकिन श्रद्धालु नजर नहीं आए. नियमों का पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी भी रखी गई. इसके लिए बाकायदा उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए थे. छोटे से लेकर बड़े मंदिरों में व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए हिदायतें जारी की गई थी. हमीरपुर स्थित संतोषी माता मंदिर में पूर्व की भांति पूजा अर्चना की गई, लेकिन यहां पर श्रद्धालु शुक्रवार को नहीं दिखे.मंदिर के पुजारी रमेश शर्मा का कहना है कि मंदिर में दो बार आरती की जा रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन की गाइडलाइन है उनका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

वीडियो.

आपको बता दें कि प्रदेश के साथ हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में सभी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ ना जुटे इसके लिए मंदिरों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य कई संस्थानों को आम लोगों के प्रवेश के लिए बंद कर दिया गया है.

सरकार ने बढ़ाई पाबंदियां

इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में 5 दिन काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. इस कड़ी में मंदिरों में भी एहतियात बरती जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड भी बनाए गए हैं, जो नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बागवानों की मेहनत पर फिरा पानी, ओलावृष्टि से मंडी जिला में 63.75 लाख का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details