हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UGC ग्रांट पाने के लिए तकनीकी विवि का मसौदा तैयार - हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने यूजीसी ग्रांट हासिल करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. साल 2009 में स्थापित हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को अभी तक यूजीसी से ग्रांट नहीं मिलती है, जबकि प्रदेश सरकार से हाल ही में विश्वविद्यालय को ग्रांट दी गई है.

Technological University
तकनीकी विवि ने UGC ग्रांट हासिल करने के लिए पूरी की तैयारियां

By

Published : Feb 6, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:36 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने यूजीसी ग्रांट हासिल करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. साल 2009 में स्थापित हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को अभी तक यूजीसी से ग्रांट नहीं मिलती है, जबकि प्रदेश सरकार से हाल ही में विश्वविद्यालय को ग्रांट दी गई है. अब यूजीसी ग्रांट के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

अकादमिक परिषद यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 12वीं के तहत यूजीसी से अनुदान के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में तैयार मसौदा प्रस्ताव को आगे भेजने के लिए प्रबंधन तैयारी कर चुका है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि यूजीसी ग्रांट के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है जल्द ही अनुदान के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में तैयार मसौदा प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जाएगा.

वीडियो.

बता दें कि यूजीसी की ग्रांट मिलने के बाद कई तरह की सुविधाएं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगी करीब एक दशक से ज्यादा समय विश्वविद्यालय को स्थापित हुए हो चुका है, लेकिन अभी तक का विश्वविद्यालय स्तर की सुविधाएं यहां पर नहीं मिल रही हैं, हालांकि नए कैंपस में कुछ हद तक सुविधा विद्यार्थियों को दी गई है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि यूजीसी ग्रांट मिलने के बाद इन सुविधाओं में और इजाफा होगा जिससे विद्यार्थियों को और अधिक लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार

Last Updated : Feb 6, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details