हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने यूजीसी ग्रांट हासिल करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. साल 2009 में स्थापित हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को अभी तक यूजीसी से ग्रांट नहीं मिलती है, जबकि प्रदेश सरकार से हाल ही में विश्वविद्यालय को ग्रांट दी गई है. अब यूजीसी ग्रांट के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
अकादमिक परिषद यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 12वीं के तहत यूजीसी से अनुदान के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में तैयार मसौदा प्रस्ताव को आगे भेजने के लिए प्रबंधन तैयारी कर चुका है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि यूजीसी ग्रांट के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है जल्द ही अनुदान के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में तैयार मसौदा प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जाएगा.