हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगी ग्रांट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत - तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को जल्द ही प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रांट मिल सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 दिसंबर को विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ करने के लिए हमीरपुर पहुंच रहे हैं.

Technical University
तकनीकी विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगी ग्रांट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

By

Published : Nov 29, 2019, 9:52 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को जल्द ही प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रांट मिल सकती है. वीरवार को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसके संकेत दिए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 दिसंबर को विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ करने के लिए हमीरपुर पहुंच रहे हैं.

दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार की ओर से इस विश्वविद्यालय को वित्त पोषित किया जाए इसके भी प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री से भी इस विषय में आग्रह किया जाएगा

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करने हमीरपुर आ रहे हैं उस वक्त वह अनाउंस करेंगे कि विश्वविद्यालय को ग्रांट इन एड दी जाए और इसके लिए संसाधन जुटाए जाएं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें: जुब्बड़हट्टी को CM जयराम ने दी करोड़ों की सौगात, टुटू सब्जी मंडी के निर्माण कार्य में तेजी लाने की कही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details