हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को जल्द ही प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रांट मिल सकती है. वीरवार को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसके संकेत दिए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 दिसंबर को विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ करने के लिए हमीरपुर पहुंच रहे हैं.
दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार की ओर से इस विश्वविद्यालय को वित्त पोषित किया जाए इसके भी प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री से भी इस विषय में आग्रह किया जाएगा