हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने दडूही परिसर में चली रही बीटेक परीक्षा केंद्र में औचक निरीक्षण किया. प्रो. बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.
कोरोना महामारी के हालत को देखते हुए लिया जाएगा बची हुई परीक्षाओं को करवाने का फैसला
केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशों के चलते अब स्नातक स्तर के विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं तय परीक्षा तिथियों के अनुसार जारी रहेगी. अब बची हुई परीक्षाओं के आयोजन करने का फैसला प्रदेश सरकार के अगले आदेशों और कोरोना महामारी के हालत को देखकर लिया जाएगा.
परीक्षा केंद्रों में कोविड नियमों का किया जा रहा पालन