हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह एनआईटी सभागार में नौ मार्च को आयोजित किया जाएगा. तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां बनाई हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
229 मेधावियों को डिग्री
तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजेंगे. उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर 92 के मेधावी शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पांच मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
ये भी पढ़ेंःसरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC
दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटी हैं समितियां