हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग रूक गई है. लैब की आरटीपीसीआर मशीन की टेस्टिंग किट में अचानक फाल्ट आने के कारण अब कोरोना सैंपल की जांच नहीं हो पा रही. सैंपल देकर रिपोर्ट के इंतजार में बैठे लोगों की चिंता अब और बढ़ गई है. करीब दो दिन से हमीरपुर में कोरोना सैंपल की जांच नहीं हो पाई है. ऐसे में पेडिंग सैंपल की संख्या 800 के करीब भी पहुंच गई है.
बता दें कि कई लोगों को होम आईसोलेट किया गया है. नियमानुसार इनके सैंपल हुए, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी इनके सेंपल की रिपोर्ट पता नहीं चल पा रही है. वहीं, आरटीपीसीआर मशीन की टेस्टिंग किट में आई खराबी से स्वाथ्य विभाग ने उच्च स्तर को अवगत करवा दिया है.
बता दें कि करीब 35 लाख रुपये से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर एवं अस्पताल में आरटीपीसीआर मशीन स्थापित की गई है. इस मशीन के संचालित होने के बादही आरकेजेएमसी में कोरोना सैंपल की जांच शुरू हुई थी. हालांकि पहले लोगों के सैंपल जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर या नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजे जाते थे. मशीन के स्थापित होने के बाद जिलाभर से सैंपल की संख्या भी बढ़ गई है. अब अचानक काम रुकने से परेशानी हो रही है.