हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 'कायाकल्प कार्यक्रम' के तहत अब शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल के 11वीं और 12 वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी. यह कोचिंग विज्ञान संकाय के प्राध्यापक देंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग उन्हें भी प्रशिक्षित करेगा.
शिक्षा उप निदेशक (उच्चतर) जसवंत सिंह ने बताया कि डीसी हरिकेश मीणा ने शिक्षा विभाग के माध्यम से जिला में छात्रों के लिए 'कायाकल्प कार्यक्रम' की शुरूआत की है. ताकि सरकारी स्कूल्स के बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकें.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के प्राध्यापकों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अगस्त से 6 अगस्त 2019 तक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा.