भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ में छठी से आठवीं के बच्चों को एसए-वन की परीक्षा के सफल संचालन के लिये शिक्षक घर-घर जाकर प्रश्न-पत्र बांट रहे हैं. अध्यापकों के इस प्रयास की बच्चों उनके अभिभावक व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सराहना की है.
राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ में छठी कक्षा में 13 सातवीं में 15 व आठवीं कक्षा में 13 सहित 41 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण शिक्षा विभाग के आदेशों को पालन करके एसए-वन परीक्षा का संचालन किया जा रहा है.
विभाग की तरफ से जारी की गई डेटशीट के अनुसार सोमवार को पहली से आठवीं कक्षा तक अंग्रेजी विषय का पेपर लिया गया. सभी बच्चों को व्हाटसएप ग्रुप से भी जोड़ा गया है, लेकिन मोबाइल पर सिग्नल और इंटरनेट की समस्या को देखते स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्न पत्र घर तक पहुंचाने का निणर्य लिया है.