हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विजय हीर ने 8 भाषाओं में पूरे किए 1 हजार कोर्स, गिन्नीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया आवेदन - दीक्षा पोर्टल न्यूज

हमीरपुर के शिक्षक विजय हीर ने दीक्षा पोर्टल पर एक हजार कोर्स तीन माह के रिकॉर्ड समय में पूर्ण करने का नया विश्व कीर्तिमान ने स्थापित करते हुए प्रदेश का नाम चमकाया है. उन्होने अपने रिकॉर्ड को गिन्नीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

शिक्षक विजय हीर
शिक्षक विजय हीर

By

Published : Jan 2, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 9:01 PM IST

हमीरपुरःशिक्षकों के अकादमिक विकास हेतु निर्मित दीक्षा पोर्टल पर एक हजार कोर्स तीन माह के रिकॉर्ड समय में पूर्ण करने का नया विश्व कीर्तिमान शिक्षक विजय हीर ने स्थापित करते हुए प्रदेश का नाम चमकाया है. उन्होने अपने रिकॉर्ड को गिन्नीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनसीईआरटी और मानव संसाधन मंत्रालय की संयुक्त पहल दीक्षा में हमीरपुर के शिक्षक विजय हीर ने 1000 कोर्स पूरे करने का नया कीर्तिमान बनाया है. यह कोर्स आठ भाषाओं में पूर्ण किये गये हैं.

क्या है दीक्षा पोर्टल

भारत सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सर्वोच्च डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग पोर्टल को ही दीक्षा प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है. जिसमें शिक्षकों के लिए विविध प्रशिक्षण कोर्स देश के विभिन्न राज्यों, विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने डाले हैं.

8 भाषाओं में 1000 से अधिक कोर्स

इस पोर्टल पर मौजूद कुल 1100 कोर्स में से 1000 से अधिक कोर्स देश की 8 भाषाओं में लॉकडाऊन के बाद करने का रिकॉर्ड बनाकर विजय हीर ने प्रदेश का नाम चमकाया है और यह उपलब्धि अकादमिक क्षेत्र में बड़ा महत्व रखती है.

चकमोह गांव निवासी हैं शिक्षक विजय हीर

हमीरपुर जिला के चकमोह गांव निवासी विजय हीर इस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगोट जिला हमीरपुर में बतौर टीजीटी कला कार्यरत हैं और हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष भी हैं.

Last Updated : Jan 2, 2021, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details