हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बाल स्कूल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में एक शिक्षक ने छोटी सी गलती के लिए सरेआम एक छात्र की पिटाई कर दी. छात्र की गलती महज इतनी थी कि उसकी वर्दी की बेल्ट कहीं चोरी हो गई थी जिस वजह से वह बैंड पार्टी में बिना बेल्ट के ही शामिल हो गया था.
छात्र अपनी टीम के साथ अभ्यास कर रहा था इसी दौरान शिक्षक की जब बिना बेल्ट के छात्र पर नजर पड़ी तो वह आग बबूला हो गया और मैदान में ही छात्र को तीन चार-थप्पड़ रसीद कर दिए. जिस पर छात्र फूट-फूटकर मैदान में रोने लगा.
बता दें कि सैकड़ों लोगों के सामने टीचर की इस हरकत से छात्र का मनोबल पूरी तरह से टूट गया था और वह मायूस चेहरे के साथ प्रस्तुति देने के लिए मंच पर चला गया, लेकिन उसकी आंखें नम ही रही.