हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से सवारियां ढो रहे निजी वाहन चालक, पुलिस और RTO को दी गई शिकायत - वाहनों को आवरलोड

भोरंज के विभिन्न कस्बों में निजी वाहन चालक सस्ते रेटों में वाहनों को आवरलोड करके सवारियां ढो रहे हैं. कई वाहन चालक गाड़ियों पर एएफ का स्टिकर लगाकर उन्हें टैक्सियों के रूप में प्रयोग कर रहे हैं, जिससे टैक्सी चालकों को रोजी-रोटी कमाना मुश्किल हो गया है.

टैक्सी चालक
टैक्सी चालक

By

Published : Aug 7, 2020, 9:46 AM IST

भोरंज/हमीरपुर:भोरंज के विभिन्न कस्बों में निजी वाहन चालक सस्ते रेटों पर अपने वाहनों को आवरलोड करके सवारियां ढो रहे हैं. इसके चलते टैक्सी चालकों को अपना दिनभर का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है. इस कारण उनके घरों में चूल्हा जलना और घर का खर्च निकलना कठिन हो गया है.

टैक्सी चालकों ने कहा कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर टैक्सियां खरीदी हैं, जिसका वह हर रोज टैक्स भी भर रहे हैं. चालकों ने कहा कि उन्होंने टैक्सियां रोजगार कमाने के लिए ली हैं, लेकिन इससे उन्हें एक भी पैसा नसीब नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते वह पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से राहत दिए जाने पर उन्हें एक बार फिर अच्छी कमाई होने की आस जगी थी. इसके बाद भी निजी वाहन चालकों के कारण वह पूरा दिन खाली बैठे रहते है.

टैक्सी चालकों ने कहा कि कई वाहन चालक गाड़ियों पर एएफ का स्टिकर लगाकर उन्हें टैक्सियों के रूप में प्रयोग कर रहे है, जिससे टैक्सी चालकों को रोजी-रोटी कमाना मुसीबत बन गया है. बैंकों की किस्तें भरना नामुमकिन हो गया है.

टैक्सी चालक यूनियन भरेड़ी के टैक्सी चालकों ने बताया कि बैंकों से कर्ज लेकर टैक्सियां ली हैं और बड़ी मुश्किल से बैंकों की किस्तें दे रहे हैं. टैक्सी चालकों ने पुलिस थाना भोरंज में निजी वाहन चालकों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है और इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी शिकायत भेजी है. उन्होंने विभाग से सवारियां ढो रहे निजी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे टैक्सी चालक सही तरह से अपना काम करके रोजगार कमा सकें.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने बताया कि टैक्सी चालकों ने निजी वाहन चालकों के खिलाफ सवारियां ढोने की शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो रहा हैं तो निजी वाहन चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सीएमओ मंडी ने टीम सहित किया धर्मपुर का दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details