भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रविवार को कोरोना महामारी से भोरंज बस्सी में टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई, जिससे लोग दहशत में हैं.
6 दिन से चल रहा था अस्वस्थ
भोरंज अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार डुहका निवासी कमलेश कुमार उम्र 45 वर्ष जो पिछले 5-6 दिन से अस्वस्थ होने के चलते घर में ही रह रहा था. रविवार को ड्राइवर की तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई तो परिजन उसे सिविल अस्पताल भोरंज ले आए जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी खराब हालत को देखते हुए कोविड अस्पताल नेरचौक के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही टैक्सी चालक की मौत हो गई.
नेरचौक ले जाते समय तोड़ा दम