हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू की चपेट में बड़सर विधायक, बर्फबारी के चलते IGMC नहीं पहुंच पा रहे इंद्र दत्त लखनपाल - himachal news

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बाद बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. वीरवार को टेस्ट रिपोर्ट में उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. लेकिन भारी बर्फबारी के चलते वह शिमला स्थित अपने निजी आवास में फंसे हुए हैं.

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल

By

Published : Feb 8, 2019, 11:57 AM IST

हमीरपुर: विधायक ने बुधवार को ही आईजीएमसी शिमला में स्वाइन फ्लू का टेस्ट करवाया था. इस दौरान डॉक्टर्स ने स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर विधायक को दवाई दे दी थी. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल अपने आवास लौट गए और अब विधायक इलाज के लिए आईजीएमसी जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते शिमला में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. जिस वजह से पिछले 24 घंटे से घर में ही फंसे हुए हैं.

बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल

जानकारी के अनुसार बुधवार को उनकी तबीयत इतनी खराब नहीं थी, लेकिन वीरवार को उनका गला पूरी तरह से बैठ गया और तेज बुखार हो गया. परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बर्फबारी आड़े आ रही है.

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के पिए मनु डोगरा ने बताया कि बुधवार को आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू का टेस्ट करवाया था. इस दौरान डॉक्टर्स ने स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर उन्हें दवाई दे दी थी. इसके बाद विधायक शिमला स्थित अपने निजी आवास में लौट गए थे, लेकिन वीरवार को उनकी तबीयत और बिगड़ गई. अब उनको आईजीएमसी ले जाने की कोशिश की जा रही है लेकिन यातायात बर्फबारी के चलते पूरी तरह से ठप हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details