भोरंज/हमीरपुर: विकास खंड भोरंज की 39 पंचायतों में चुने गए पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्य ने शपथ ग्रहण कर ली है. उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश कुमार ने भोरंज लघु सचिवालय में प्रधान व उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्य को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, पंचायत इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार महेंद्र उपस्थित रहे.
जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल की 39 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों का 11 बजे व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोपहर दो बजे वीरवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. विकास खंड भोरंज में पहले 33 पंचायतें थी और नए 6 पंचायतों के गठन के साथ 39 पंचायतों में चुनाव हुआ, जिसमें से एक पंचायत में प्रधान का निर्वाचन निर्विरोध हो गया था और शेष पंचायतों में मतदान के द्वारा प्रधानों व उपप्रधानों का चुनाव हुआ है और 21 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव हुए है.
शपथ ग्रहण समारोह भोरंज