हमीरपुर: कुल्लू निवासी महिला मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. हमीरपुर पुलिस ने वीरवार देर रात मंडी के ओट कस्बे से महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पत्नी की मौत के बाद पति हमीरपुर में पत्नी के कमरे से गायब हो गया था.
मृतका की पहचान पूनम कुमारी (29) निवासी शिरढ़ (रायसन) गांव जिला कुल्लू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतका का पति एक दिन पहले ही हमीरपुर पहुंचा था. इसके बाद महिला की लाश हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में किराये के कमरे से 9 अक्टूबर की सुबह बरामद हुई थी. महिला का पति भी कुल्लू में भूटिको में कार्यरत है और पांच साल का बेटा स्कूल में पढ़ता है.