हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यवसायी सुरेश हांडा के परिवार ने पेश की मिसाल, किराएदारों के लौटाए एडवांस चैक - कोरोना न्यूज हमीरपुर

हमीरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश हांडा और उनके परिवार ने मिसाल पेश करते हुए किराएदारों द्वारा दो महीने के दिए गए एडवांस चैक को वापिस किया है. व्यवसायी सुरेश हांडा ने कहा कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर और किराएदारों की समस्या को देखते हुए परिवार द्वारा ये फैसला लिया गया है.

Suresh Handa waived rent of tenants
एडवांस चैक वापस करते व्यवसायी सुरेश हांडा

By

Published : Jun 30, 2020, 7:31 PM IST

हमीरपुर: जिला के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश हांडा ने प्रधानमंत्री के एक महीने के किराए को माफ करने की अपील से दो कदम आगे बढ़ते हुए उनके किराएदारों द्वारा दो महीने के दिए गए एडवांस चैक को वापिस किया है.

व्यवसायी सुरेश हांडा ने कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि वो एक महीने तक घर का किराया किराएदारों से न लें. उसी से प्रेरणा लेकर हमारे पिता और भाईयों ने फैसला किया कि हम लोग अपने कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों और घर के किराएदारों का किराया माफ करेंगे.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि दो महीने तक दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से ठप रहा है, जिससे उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए भी किराए को माफ करने का निर्णय परिवार द्वारा लिया गया है.

किराएदार सुशील शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनका व्यवसाय दो महीने पूरी तरह से बंद था, लेकिन मकान मालिक द्वारा किराया माफ करने से उन्हें बड़ी राहत मिली है.

बता दें कि कोरोना जैसे संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की है. जिसके चलते हमीरपुर जिला के हांडा परिवार ने किराएदारों का किराया माफ करके मिसाल पेश की है.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details