हमीरपुर: जिला हमीपुर के प्रसिद्ध दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वी. रामा सुब्रमण्यन ने शीश नवाया. सोमवार को करीब 6 बजे सुप्रीम वी. रामा सुब्रमण्यन बाबा बालक नाथ के दरबार में शीश नवाने के लिए पहुंचे. इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से एसडीएम बड़सर व मंदिर ट्रस्ट चेयरमैन प्रदीप कुमार व मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने न्यायधीश का स्वागत किया.
SC के न्यायाधीश ने दियोटसिद्ध में नवाया शीश, मंदिर प्रबंधन ने बाबा बालक नाथ का चित्र देकर किया सम्मानित - दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर
विश्व विख्यात दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वी. रामा सुब्रमण्यन अपना शीस नवाने पहुंचे. इस दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से न्यायाधीश को सम्मानित भी किया गया.
SC के न्यायाधीश ने दियोटसिद्ध में नवाया शीश
बता दें कि न्यायधीश वी. रामा सुब्रमण्यन ने बाबा बालक नाथ की पवित्र गुफा में दर्शन के बाद पवित्र धूने की भी पूजा-अर्चना कर हवन किया. पूजा-अर्चना करने के बाद न्यायाधीश वी. रामा सुब्रमण्यन को मंदिर प्रशासन की तरफ से बाबा बालक नाथ का चित्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर एसडीएम बड़सर प्रदीप ठाकुर के अलावा डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर, मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल एवं प्रभारी पुलिस चौकी राजीव लखनपाल भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.