हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुनील शर्मा बिट्टू का हमीरपुर में जोरदार स्वागत, पूर्व CM जयराम ठाकुर के बयान पर किया पलटवार - himachal pradesh news

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का सोमवार को हमीरपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी के लिए वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बड़ी जिम्मेदारी के काबिल उन्हें समझा है इस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और प्रदेश के साथ हमीरपुर जिले के विकास में भी योगदान देने का प्रयास करेंगे.

Sunil Sharma Bittu warmly welcomed in Hamirpur
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का जोरदार स्वागत

By

Published : Jan 2, 2023, 3:49 PM IST

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का जोरदार स्वागत

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का सोमवार को हमीरपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. हमीरपुर जिले के प्रवेश द्वार पर ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उखली में पहुंचे. इसके बाद हमीरपुर शहर के भोटा चौक से लेकर गांधी चौक हमीरपुर तक सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और स्थानीय विधायक आशीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. हमीरपुर बाजार में निकाली गई स्वागत रैली के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का हमीरपुर बाजार में ही घर है और स्वागत रैली के दौरान ही उनके परिवारजनों और माता ने भी उनका स्वागत किया. (Sunil Sharma Bittu warmly welcomed in Hamirpur) (Sunil Sharma Bittu Hamirpur)

वहीं, मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी के लिए वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बड़ी जिम्मेदारी के काबिल उन्हें समझा है इस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और प्रदेश के साथ हमीरपुर जिले के विकास में भी योगदान देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें पहले दिन ही यहां आदेश दिए गए हैं उसके मुताबिक ही कार्य किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का जोरदार स्वागत

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रदेश कांग्रेस सरकार के अस्थिर होने के बयान पर सुनील शर्मा बिट्टू ने पलटवार किया है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने मंडी में रविवार को यह बयान दिया था कि प्रदेश में सरकार अस्थिर है और ऐसा भी संभव है कि 5 साल से पहले ही भाजपा सरकार फिर सत्ता में आ जाए. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. इन बातों का समय निकल गया है और उनका समय भी निकल चुका है अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का समय है.

ये भी पढ़ें-नौणी विश्वविद्यालय में इस दिन से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी फलदार पौधों की बिक्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details