हमीरपुर:कांग्रेस के किसी भी विधायक को होटल में न तो कैद किया गया है और ना ही वॉल्वो बस में बैठा कर दूसरे राज्य में लगाया गया है. कांग्रेस की विचारधारा से चुनकर आए विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हैं और सरकार बिल्कुल भी अस्थिर नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कुर्सी छोड़े थोड़ा ही समय हुआ है ऐसे में शायद उन्हें कोई कुंठा है जिस वजह से इस तरह के बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बयान दिया है. (Sunil Sharma Bittu attacks Jairam Thakur)
जयराम ठाकुर कर रहे आधारहीन बयानबाजी:उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक प्रदेश के अंदर ही हैं. कांग्रेस सरकार के अच्छे कामों से लोगों का ध्यान भटके इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के गलत फैसलों पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में कब से पेपर लीक हो रहे थे इस पर क्या भाजपा की पूर्व सरकार जवाब देगी ?. वर्तमान की कांग्रेस सरकार भाजपा से दो कदम आगे चल रही है इसका नतीजा है कि पेपर लीक मामला परीक्षा आयोजित होने से पहले पकड़ा गया. (Sunil Sharma Bittu Target Jairam Thakur)
'राजनीतिक लाभ के लिए बिना स्टाफ के खोले कार्यालय': पिछली सरकार के निर्णयों को डीनोटिफाई करने के सवाल पर शर्मा बिट्टू ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए बिना स्टाफ के कार्यालय खोल दिए गए थे जिन्हें वर्तमान सरकार ने डीनोटिफाई किया है. ऐसे कार्यों का क्या लाभ जहां पर लोगों को सुविधा ही ना मिले. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विजन स्पष्ट है कि लोगों को सुविधा दी जानी है, खाली कार्यालय खोलने से कुछ नहीं होगा. ( Sunil Sharma Bittu visits hamirpur) (CM Political Advisor Sunil Sharma Bittu)
'विधायक आशीष शर्मा कांग्रेस सरकार के साथ हैं' : हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में रहे सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि यह सब भाग्य का खेल है लेकिन अब यहां से आजाद प्रत्याशी विधायक बनकर आए हैं और जनता का आशीर्वाद होने मिला है. विधायक आशीष शर्मा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास चुनावी नतीजों से पहले आ गए थे. विधायक आशीष शर्मा कांग्रेस सरकार के साथ हैं और कांग्रेस सरकार उनके साथ हैं. उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करेगी. उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा उनके छोटे भाई की तरह है और वह जब भी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बात रखेंगे उनका हर संभव सहयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:MLA आशीष शर्मा अपना छोटा भाई, कांग्रेस इनके और ये हैं कांग्रेस के साथ: सुनील शर्मा बिट्टू