हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में लगेंगी बच्चों की समर क्लासेस, प्रतियोगी परिक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी - Hamirpur mein bachon kr summer classes

'कायाकल्प' कार्यक्रम के तहत स्कूल स्तर पर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए समर क्लासेस की सुविधा दी जाएगी. मासिक आधार पर परीक्षा के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए राजकीय पाठशालाओं के ही विज्ञान अध्यापकों की सहायता ली जाएगी.

समर क्लासेस में बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी

By

Published : Jul 22, 2019, 10:04 AM IST

हमीरपुर: जिला में 'कायाकल्प' कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए समर क्लासेस का क्रम जारी रहेगा. इस संदर्भ में प्रधानाचार्यों की एक बैठक उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कांगू, हमीरपुर, भोरंज, नादौन, सुजानपुर, बिझड़ी और बणी क्लस्टर के प्रधानाचार्य शामिल रहे.

समर क्लासेस में बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 28 जुलाई को सभी केंद्रों में नामांकित जमा एक और जमा दो कक्षा के बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद 5 अगस्त को जिले की सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के जमा एक और जमा दो कक्षा के विज्ञान छात्रों की अलग से एक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में समर क्लासेस लगाने वाले छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी शामिल किया जाएगा.

समर क्लासेस में बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी

उन्होंने कहा कि 'कायाकल्प' कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्कूलों में दैनिक शैक्षणिक प्रक्रिया के दौरान भी इन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी तैयारियों की रूपरेखा तय की जा रही है. सर्वप्रथम राजकीय पाठशालाओं के विज्ञान संकाय के सभी विषयों के अध्यापकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे. बता दें की पहला ओरिएंटेशन कार्यक्रम 4 और 5 अगस्त को निर्धारित किया गया है. इसमें शिक्षकों के साथ कायाकल्प कार्यक्रम के दूसरे चरण पर भी व्यापक चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मनाली से लेह के लिए रवाना हुईं साइकिलिस्ट सविता महतो, दिलचस्प है इनकी इच्छाशक्ति की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details