हमीरपुरः पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दबाव में काम कर रहे हैं उन पर कुर्सी जाने का खतरा है इसलिए वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी को खुश करने के लिए कांग्रेस हाईकमान पर अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे हैं.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले दिनों हमीरपुर में आयोजित एक जनसभा में राहुल गांधी को पप्पू नाम के लिए मशहूर करने वाले कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा था और कहा था कि आजकल मां बाप अपने बच्चों का नाम पप्पू रखने से भी डर रहे हैं.
पूर्व कांग्रेस प्रदशाध्यक्ष सुक्खू ने किया सीएम पर पलटवार वहीं को सीएम ने एक जनसभा में बयान दिया है कि देश को संसद में आंख मारने वाला जोकर प्रधानमंत्री नहीं चाहिए. इस बयान पर ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर नरेंद्र मोदी और अमित शाह को खुश करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि उनकी कुर्सी बची रहे.
सुक्खू ने यह बात शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की फस्टे पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के चुनाव प्रचार के दौरान कही. उन्होंने जयराम सरकार को विफल करार दिया. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में असामाजिक व दरिंदों का बोलबाला है. महिलाएं असुरक्षित हैं, छात्राओं का स्कूल-कॉलेज पहुंचना मुश्किल हो गया है. शिमला व सोलन में दो दिन में दुष्कर्म के तीन मामलों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.