हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज 7 दिसंबर BJP की खुशी का दिन है, कल 8 दिसंबर कांग्रेस की खुशी का दिन होगा- सुक्खू - ईटीवी भारत

कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी खुशियां मना ले क्योंकि 8 तारीख का दिन कांग्रेस की खुशी का दिन होगा. पढ़ें. (Sukhvinder Singh Sukhu On Exit Poll) (Sukhvinder Singh Sukhu On BJP)

Sukhvinder Singh Sukhu On Exit Poll
Sukhvinder Singh Sukhu On Exit Poll

By

Published : Dec 7, 2022, 12:40 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति चेयरमैन एवं कांग्रेस से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के लोग एग्जिट पोल से 1 दिन खुश रहना चाहते हैं तो खुश रहें. बीजेपी एग्जिट पोल से खुश रहना चाहती है और हम चुनावी नतीजों के बाद खुश होंगे. (himachal pradesh elections result 2022)

बोले सुक्खू- 'हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार': सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर से दावा किया है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनेगी. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एग्जिट पोल के बयानों पर सुक्खू ने कहा है कि मुख्यमंत्री एक दिन के लिए खुश होना चाहते है तो हो ले क्योंकि चुनाव नतीजों के बाद वह दुखी ही होंगे. नादौन पहुंचे सुक्खू ने साफ तौर पर कहा है कि 8 दिसंबर को पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस से प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे और कोई भी प्रत्याशी अपना क्षेत्र छोड़कर प्रदेश के बाहर नहीं जाएगा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान

'हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त नामुमकिन': मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एग्जिट पोल को लेकर दिए गए बयानों पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री एक दिन की खुशी चाहते हैं तो वह खुश हो लें. उन्होंने कहा कि हमारा परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा आएगा क्योंकि चुनाव नतीजों से वह दुखी होंगे.
भाजपा के द्वारा कांग्रेस के जीते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं पर सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के जीते हुए विधायक संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति होंगे जिनकी खरीद-फरोख्त करना नामुमकिन होगी.

सीएम ने कही थी ये बात:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल से भाजपा उत्साहित नजर आ रही है. अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को बेहतर स्थिति में बताया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोबारा सरकार बनाने का दावा किया हैं. शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा हिमाचल में एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें जीतेगी और भाजपा हिमाचल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एग्जिट पोल और सर्वेक्षणों में भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है. (CM jairam Claims BJP Victory In Himachal)

पढ़ें- एग्जिट पोल 2022 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा, जनता तक पहुंचा रिवाज बदलने का नाराः सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details