हमीरपुर:विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान के दिन आज सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों ने लाइनों में लग कर अपने मत का प्रयोग किया है. नादौन विधानसभा क्षेत्र के भवडा मतदान केंद्र में प्रदेश कांग्रेस प्रचार कमेटी अध्यक्ष एवं नादौन से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस अवसर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत का दावा किया है और कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
सुक्खू ने कहा कि मतदान वाले दिन लोगों के उत्साह को देखकर लोगों का धन्यवाद करते हैं और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है जो कि संकेत बदलाव का दे रहा है. उन्होंने प्रदेश की जनता से बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए भी आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों अपने घरों से निकल कर वोट करने पहुंच रहे हैं, जोकि भारी बदलाव की ओर संकेत दे रहा है. (Sukhvinder Singh Sukhu on BJP) (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)