हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है जो बदलाव का संकेत: सुक्खू - Nadaun Assembly Constituency

नादौन विधानसभा क्षेत्र के भवडा मतदान केंद्र में प्रदेश कांग्रेस प्रचार कमेटी अध्यक्ष एवं नादौन से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस अवसर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत का दावा किया है और कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सुक्खू ने कहा कि मतदान वाले दिन लोगों के उत्साह को देखकर लोगों का धन्यवाद करते हैं और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है जो कि संकेत बदलाव का दे रहा है.

Sukhvinder Singh Sukhu on BJP
वोट डालते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू.

By

Published : Nov 12, 2022, 4:48 PM IST

हमीरपुर:विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान के दिन आज सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों ने लाइनों में लग कर अपने मत का प्रयोग किया है. नादौन विधानसभा क्षेत्र के भवडा मतदान केंद्र में प्रदेश कांग्रेस प्रचार कमेटी अध्यक्ष एवं नादौन से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस अवसर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत का दावा किया है और कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

सुक्खू ने कहा कि मतदान वाले दिन लोगों के उत्साह को देखकर लोगों का धन्यवाद करते हैं और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है जो कि संकेत बदलाव का दे रहा है. उन्होंने प्रदेश की जनता से बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए भी आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों अपने घरों से निकल कर वोट करने पहुंच रहे हैं, जोकि भारी बदलाव की ओर संकेत दे रहा है. (Sukhvinder Singh Sukhu on BJP) (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)

वीडियो.

सुक्खू ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत से बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा से लोग महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार के अवसर बंद हो चुके हैं, व्यापारी वर्ग भी परेशान है और जब जनता परेशान होती है तेा अधिक से अधिक मतदान होता है.

ये भी पढ़ें-Exclusive Interview: राज नहीं रिवाज बदलने के लिए वोट कर रहा है हिमाचल: जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details