हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने भाजपा के दूल्हे की चिंता करें जिनका तलाक 12 नवंबर को प्रदेश की जनता से होने वाला है. गृह मंत्री अमित शाह के पास कोई ना कोई इनपुट होगा तभी उन्होंने कहा कि नादौन में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घूम रहा है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बड़ा बयान दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी तीखा जुबानी हमला बोला है. (Sukhvinder Singh Sukhu on Anurag Thakur) (Sukhvinder Singh Sukhu on Himachal election 2022)
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोनों नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर यह बयान दिया था कि कांग्रेस प्रदेश में बिन दूल्हे की बारात है और कांग्रेस पार्टीके पास प्रदेश में कोई ऐसा काबिल नेता नहीं है जो मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सके. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग भाजपा की चिंता करे. उनके पार्टी के दूल्हे सीएम जयराम ठाकुर का प्रदेश की जनता से 12 नवंबर को तलाक फाइल होगा और 8 दिसंबर को निर्णय जनता सुना देगी. (Nadaun congress candidate Sukhvinder Singh Sukhu) (Himachal election 2022)