हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के दूल्हे जयराम का 12 नवंबर को प्रदेश की जनता से होगा तलाक: सुक्खू - Sukhvinder Singh Sukhu interview

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और नादौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कई खुलासे किए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान कांग्रेस प्रदेश में बिन दूल्हे की बारात है और कांग्रेस पार्टी के पास प्रदेश में कोई ऐसा काबिल नेता नहीं है जो मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सके का भी पलटवार किया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Sukhvinder Singh Sukhu on Anurag Thakur) (Sukhvinder Singh Sukhu on Himachal election 2022) (Himachal Assembly Election 2022)

Sukhvinder Singh Sukhu on Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Nov 5, 2022, 2:52 PM IST

हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने भाजपा के दूल्हे की चिंता करें जिनका तलाक 12 नवंबर को प्रदेश की जनता से होने वाला है. गृह मंत्री अमित शाह के पास कोई ना कोई इनपुट होगा तभी उन्होंने कहा कि नादौन में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घूम रहा है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बड़ा बयान दिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी तीखा जुबानी हमला बोला है. (Sukhvinder Singh Sukhu on Anurag Thakur) (Sukhvinder Singh Sukhu on Himachal election 2022)

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोनों नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर यह बयान दिया था कि कांग्रेस प्रदेश में बिन दूल्हे की बारात है और कांग्रेस पार्टीके पास प्रदेश में कोई ऐसा काबिल नेता नहीं है जो मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सके. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग भाजपा की चिंता करे. उनके पार्टी के दूल्हे सीएम जयराम ठाकुर का प्रदेश की जनता से 12 नवंबर को तलाक फाइल होगा और 8 दिसंबर को निर्णय जनता सुना देगी. (Nadaun congress candidate Sukhvinder Singh Sukhu) (Himachal election 2022)

वीडियो.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 8 दिसंबर को हिमाचल में कांग्रेस का दूल्हा भी होगा और कांग्रेस के बाराती भी होंगे. गृह मंत्री अमित शाह के कांग्रेस पार्टी में राजा-रानी के बेटों के मुख्यमंत्री बनने के बयान पर भी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री को शायद इनपुट होगा कि नादौन में भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस की 10 गारंटी को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी जवाब दिया है. सुक्खू ने कहा कि भाजपा को सवाल पूछने के बजाय जवाब देना चाहिए. भाजपा सत्ता में है सवाल पूछने का काम कांग्रेस का है. (Himachal Assembly Election 2022)

ये भी पढ़ें:पेंशन पर CM का चैलेंज किया स्वीकार, नौकरी छोड़ कर उतरा हूं मैदान में: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details