हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हवा में फायर करके लोगों को धमकाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

बीते 28 अक्टूबर को रात्रि जब रामलीला मंच पर कलाकारों को डराने धमकाते समय दो युवाओं ने तीन फायर हवा में किए और कलाकारों के साथ गाली गलौज करने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने एक आरोपी के पहले ही पकड़ लिया था और अब दूसरे आरोपी को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

Sujanpur police
Sujanpur police

By

Published : Nov 20, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:29 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: रामलीला कला मंचन के दौरान हवा में फायरिंग करने वाले फरार अभियुक्त को सुजानपुर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा मामला थाना सुजानपुर की पंचायत रंगड्ड का है.

बीते 28 अक्टूबर को रात्रि जब रामलीला का आयोजन चल रहा था. आयोजन के बाद लोग घर वापस चले गए लेकिन जो रामलीला के कलाकार थे, वह रामलीला कला मंच पर ही सो गए देर रात निकटवर्ती गांव के दो लोग एक गाड़ी में बैठ कर आए और रामलीला कला मंच पर सोए हुए कलाकारों को डराने धमकाने लगे. इस दौरान दोनों युवाओं ने तीन फायर हवा में किए और कलाकारों के साथ गाली गलौज करने के बाद मौके से फरार हो गए.

संबंधित मामले की सूचना जब थाना में पहुंची तो सुजानपुर पुलिस ने अगले ही दिन तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दो युवाओं में से एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसके ऊपर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन दूसरा युवक मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश लगातार सुजानपुर पुलिस कर रही थी.

गुरुवार रात सुजानपुर पुलिस को फरार युवक की सूचना मिली जिसके बाद सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने हेड कॉन्स्टेबल अनूप कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया और फरार युवक को पकड़ने के लिए भेजा.

हेड कॉन्स्टेबल अनूप कुमार ने फरार युवकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. हेड कॉन्स्टेबल अनूप कुमार की माने तो रंगड्ड रोड पर आरोपी युवक पुलिस को आता देख भागने लगा. उस दौरान उसका पीछा किया गया. जिसके बाद उसे मुख्य रोड पर पकड़ लिया गया.

थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया आरोपी फरार युवक को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. एसपी डॉ. कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने बताया अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरते हाल बख्शा नहीं जाएगा. सुजानपुर पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खुशी है.

पढ़ें:राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार

पढ़ें:जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details